स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त Independence Day 2023
1940 के दशक में, प्रत्येक भारतीय ने स्वतंत्रता हासिल करने के लिए कठोर संघर्ष किया और अंत में भारत को ब्रिटिश राज से 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्रता मिली।
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भारत के वर्तमान प्रधान मंत्री भाषण देते हुए पूरे देश को उद्बोधन देते हैं। पीएम पुरानी दिल्ली स्थित लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराता है। इस दिन कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
इस स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2023 पर हमने Independence day जिसे आप अपने चाहने वालों को भेज सकते हैं।
काले गोरे का भेद नहीं,
इस दिल से हमारा नाता है,
कुछ और न आता हो हमको,
हमें प्यार निभाना आता है।
आजादी की कभी शाम ना होंगे देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे,
बची है लहू की एक बूँद भी रगों में,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम ना होने देंगे।
जमाने भर में मिलते है आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता,
नोटों में लिपट कर और सोने में लिपटकर मरे है कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता।
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान का सम्मान का है।
दे सलामी इस तिरंगे को,
जिस से तेरी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका,
जब तक दिल में जान है !
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान की शान का है !
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !
कांटों में भी फूल खिलाएं
इस धरती को स्वर्ग बनायें,
आओ सब को गले लगायें,
हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं !